Kiara Advani:’हर किसी को रद्द करना संभव नहीं’, कियारा आडवाणी ने ‘कबीर सिंह’ में अपने किरदार को लेकर की बात – Jugjugg Jeeyo Fame Kiara Advani Opens Up On Her Portrayal Of Preeti In Shahid Kapoor Film Kabir Singh
कियारा आडवाणी, फिल्म कबीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने ‘शेरशाह’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘जुग-जग जीयो’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की प्रदर्शन किया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में, कियारा ने उन किरदारों को लेकर बात की जो बातचीत को बढ़ावा दे सकते हैं और विचार को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने फिल्म ‘कबीर सिंह’ में अपने प्रीती के किरदार की आलोचना को लेकर भी बातचीत की। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि हर किसी को रद्द करना संभव नहीं है।
कियारा ने ‘कबीर सिंह’ में अपने किरदार पर की बात
कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्म कबीर सिंह में अपने किरदार प्रीति सिक्का की आलोचना को लेकर बात की। फिल्म में कियारा ने शाहिद कपूर की प्रेमिका का किरदार निभाया था। कियारा ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है जो उन्हें पसंद न हो। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर उन्हें उनका किरदार पसंद नहीं आया, तो वह वो किरदार नहीं निभाएंगी।
कबीर सिंह पर क्या बोलीं अभिनेत्री
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हर तरह के लोग हैं। हम सभी को रद्द नहीं कर सकते।’ कियारा ने स्वीकार किया कि जहां कुछ लोगों को कबीर सिंह आपत्तिजनक लगा, वहीं इसने अस्वस्थ रिश्तों के बारे में चर्चा को जन्म दिया। उन्होंने इस तरह की बातचीत से विकास और सीखने के महत्व पर जोर दिया।
अपने किरदारों पर क्या बोलीं कियारा
कियारा ने अपने किरदारों पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने ऐसी फिल्में बनाना शुरू कर दिया है, जहां एक कलाकार के रूप में भूमिका रोमांचक और संतुष्टिदायक होती है, लेकिन साथ ही, यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं, और यह भी आपको एक विचार में छोड़ देती है।’ उनकी फिल्म ‘जुग-जग जियो’ तलाक के मुद्दे को संबोधित करती है। इस फिल्म में कियारा के साथ वरुण धवन नजर आए थे।