ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को लेकर अब एक और दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है। वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर 2’ के लिए कियारा आडवाणी किरदार में बिल्कुल फिट बैठी हैं, इसलिए उन्हें चुना गया है। बता दें कि YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में- ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, और ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर रही हैं। अब इस यूनिवर्स की आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ से भी दर्शकों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। मेकर्स भी इन उम्मीदों खरा उतरने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।