Entertainment

Kiara Advani:कियारा-सिद्धार्थ ने शादी से पहले क्यों छिपाए रखा रिश्ता? अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ बताई वजह – Kiara Advani Game Changer Actress On Hiding Her Relationship With Siddharth Malhotra Before Marriage

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने रिश्ते को छुपाए रखा और इस वर्ष के फरवरी महीने में शादी कर फैंस को कपल गोल दिया। जोड़े ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू समारोह में शादी की। हालांकि, रिश्ते को अगले पड़ाव तक पहुंचाने से पहले सिद्धार्थ-कियारा ने कुछ समय तक एक-दूजे को डेट किया। इसी पर अब अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अपने रिश्ते को वह कैसे छिपाने में सफल रहीं इस पर भी बड़ा खुलासा किया है। 



अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहने वालीं कियारा ने शादी से पहले सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल न करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘शादी से पहले, यह एक मुद्दा था क्योंकि हम अपने रिश्ते को सुरक्षित रखना चाहते थे। हम दोनों सेल्फ मेड स्टार्स हैं, और हमने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।’


कियारा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसमें हमने इतनी मेहनत की है कि हम नहीं चाहेंगे कि हमारा ध्यान हमारी निजी जिंदगी पर केंद्रित हो जाए।’ अनजान लोगों के लिए, कियारा अशोक कुमार की सौतेली परपोती और सईद जाफरी की पोती हैं। इंटीमेट वेडिंग के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘यह एक खूबसूरत मिलन था, और निश्चित रूप से, हम इसे हर किसी के साथ साझा करना चाहते थे।’

Zeenat Aman: शादी-समारोह में उधार लेकर कपड़े पहनती हैं जीनत अमान, युवाओं को दिए पैसा बचाने के नुस्खे


कियारा ने जोड़ा, ‘हम सार्वजनिक हस्तियां हैं, और एक निश्चित जिज्ञासा इसके साथ आती है – जो ठीक है। यह और भी अच्छा है। हालांकि, यह हमें अपने काम से दूर नहीं ले जा सकता। हम पहले अभिनेता हैं और हम इसी के लिए जाने जाना चाहते हैं।’ कियारा ने अपनी वेडिंग तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो चुकी है। हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।’

Ganapath: ‘छोटी बच्ची अब स्टार बन गई है’, कृति सेनन की राष्ट्रीय पुरस्कार जीत पर टाइगर श्रॉफ ने दी बधाई


काम के मोर्चे पर, कियारा आडवाणी को आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था। अभिनेत्री पैन-इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। कथित तौर पर वह ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्टों के अनुसार, कियारा संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ शामिल होंगी। फिल्म के कलाकारों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Farhan Akhtar: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल पर फरहान अख्तर का बड़ा हिंट, ऋतिक-अभय के कमेंट ने बढ़ाई हलचल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button