कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने रिश्ते को छुपाए रखा और इस वर्ष के फरवरी महीने में शादी कर फैंस को कपल गोल दिया। जोड़े ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू समारोह में शादी की। हालांकि, रिश्ते को अगले पड़ाव तक पहुंचाने से पहले सिद्धार्थ-कियारा ने कुछ समय तक एक-दूजे को डेट किया। इसी पर अब अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अपने रिश्ते को वह कैसे छिपाने में सफल रहीं इस पर भी बड़ा खुलासा किया है।
अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहने वालीं कियारा ने शादी से पहले सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल न करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘शादी से पहले, यह एक मुद्दा था क्योंकि हम अपने रिश्ते को सुरक्षित रखना चाहते थे। हम दोनों सेल्फ मेड स्टार्स हैं, और हमने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।’