Kho Gaye Hum Kaha:खो गए हम कहां की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे अनन्या-सिद्धांत, जल्द होगा रिलीज डेट का एलान – Kho Gaye Hum Kaha Siddhant Chaturvedi Ananya Panday Adarsh Unite For Zoya Akhtar Film Release Date Out Soon
सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे
– फोटो : social media
विस्तार
जोया अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म से वह बहुत से स्टार किड्स को लॉन्च करने वाली हैं। जहां एक तरफ जोया अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ की रिलीज को लेकर आगे बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी नई मूवी ‘खो गए हम कहां’ को लेकर अपडेट आया है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव अहम भूमिकाओं में हैं। आज इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सभी सितारे पहुंचे।
सितारों के लिए रखी गई स्पेशल स्क्रिनिंग
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव हाल ही में जोया अख्तर द्वारा निर्देशित अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘खो गए हम कहा’ की एक निजी स्क्रीनिंग में साथ नजर आए। एक सूत्र के अनुसार, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव इस फिल्म को पहली बार देख रहे थे। ‘खो गए हम कहा’ का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है, जो देश भर के दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट का एलान जल्द ही किया जाएगा।
दूसरी बार साथ दिखेंगे अनन्या-सिद्धांत
यह फिल्म सिद्धांथ चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की एक साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों कलाकार जोया अख्तर की फिल्म ‘गहराइयां’ में साथ काम करते दिखे थे। फिल्म को लेकर सिद्धांथ चतुर्वेदी ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की वाइब्स फिल्म ‘दिल चाहता है’ जैसी हैं। यह डिजिटल युग में एक उभरती हुई फिल्म है। आप कल्पना कीजिए कि ‘दिल चाहता है’ अगर डिजिटल युग में बनाई गई होती, तो शायद वह यही फिल्म होती। अब चीजें बदल गई हैं… सोशल मीडिया की दस्तक और भी कई चीजें, इस फिल्म में हम उनके बारे में भी बात करेंगे।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे अनन्या-सिद्धांत
सिद्धांत चतुर्वेदी के पास इसके बाद ‘युध्रा’ नामक फिल्म है। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसकी ज्यादातर शूटिंग पुर्तगाल में हुई है। इस फिल्म की अधिकांश क्रू वही है, जिन्होंने ‘वॉर’ और एक्शन से भरपूर अन्य इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम किया है। वहीं अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 अगस्त को दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।