Khelo India Youth Games: Durga Of Bihar And Rahul Of Uttarakhand Won Gold In 1500 Meter Race, Made A Record – Amar Ujala Hindi News Live
दुर्गा सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार की दुर्गा सिंह और उत्तराखंड के राहुल सरनालिया ने 1500 मीटर दौड़ का स्वर्ण मीट रिकॉर्ड के साथ जीता। महाराष्ट्र की सिया सावंत (12.10) और ओडिशा के मोहम्मद बाशा (10.81 सेकंड) ने 100 मीटर में श्रेष्ठता दर्ज की। दुर्गा ने 4.29.32 मिनट और राहुल ने 3.51.12 का समय निकाला।
हरियाणा ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मुक्केबाजी में सात और तलवारबाजी में तीन स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। तालिका में शीर्ष पर मौजूद महाराष्ट्र के आर्यन ने जिम्नास्टिक के पैरेलल बार और वॉल्ट के स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्वर्ण पदकों की संख्या चार कर ली। शूटिंग में मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले हरियाणा के सम्राट राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल का भी स्वर्ण जीता।