Sports

Khelo India University Games:पंजाब यूनिवर्सिटी बनी चैंपियन, 26 स्वर्ण सहित कुल 69 पदक जीते – Punjab University Became Khelo India University Games Champion, Won A Total Of 69 Medals Including 26 Gold

Punjab University became Khelo India University Games champion, won a total of 69 medals including 26 gold

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (पीयूसी) ने शनिवार को एक सत्र के अंतराल के बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का ओवरऑल खिताब जीत लिया। वाराणसी में हुए समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने हिस्सा लिया। वहीं, अंतिम दिन तलवारबाजी में सफाया करने के बाद अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पीछे रह गई। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने 2020 में यह ओवरऑल ट्रॉफी जीती थी फिर 2021 में कोरोना के कारण इन खेलो का आयोजन नहीं हो सका था। पिछले साल जैन यूनिवर्सिटी, कर्नाटक चैंपियन बना था।

राष्ट्रीय खेलो के विजेता यश घंगास अंतिम दिन के स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने लखनऊ में जूडो में पुरुषों के 100 प्लस किग्रा में चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी (सीबीएलयू) के लिए स्वर्ण पदक जीता।

मुंबई यूनिवर्सिटी (महिला जूडो 78 प्लस किग्रा) ने स्वर्ण जीता। उसके अलावा सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) ने वाराणसी में पुरुषों के ग्रुप ट्रेडिशनल योगासन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक ने भारोत्तोलन में ग्रेटर नोएडा में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी 26 स्वर्ण, 17 रजत, 26 कांस्य सहित कुल 69 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर रही। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 24 स्वर्ण व पिछली बार की विजेता कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी 16 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रही।

खेलो इंडिया अभियान एक क्रांति: अनुराग

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप खेलो इंडिया अभियान ने एक क्रांति का रूप ले लिया है। खेलो इंडिया गेम्स ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना से आयोजित किया जाता है जहां विविध पृष्ठभूमि के एथलीट भाग लेते हैं और एक मंच पर अपनी विविधता साझा करते हैं। यह खेल की उत्कृष्टता और राष्ट्र की सेवा में अनुशासित, समर्पित तथा कर्त्तव्य-केंद्रित युवाओं के निर्माण से संबंधित है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देश के अंदर प्रतिभा की पहचान का सबसे बड़ा मंच बन गया है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग करने और पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं। -योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button