Sports

Khelo India Para Games:पैरालंपिक चैंपियन मनीष नरवाल ने जीता स्वर्ण, हरियाणा के निशानेबाजों का रहा दबदबा – Khelo India Para Games: Paralympic Champion Manish Narwal Won Gold, Haryana Shooters Dominated

Khelo India Para Games: Paralympic champion Manish Narwal won gold, Haryana shooters dominated

मनीष नरवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 कैटेगरी का स्वर्ण खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जीता। निशानेबाजी में हरियाणा का दबदबा रहा। दांव पर लगे तीनों स्वर्ण पदकों पर हरियाणा के निशानेबाजों ने हाथ साफ किया।

हरियाणा के दीपक और रामपाल भी जीते

मनीष ने इसी इवेंट में हांगझोऊ पैरा एशियाड का कांस्य पदक जीता था। पैरा एशियाड की इस इवेंट में रुद्रांक्ष खंडेलवाल ने मनीष को पीछे छोड़ते हुए रजत जीता था, लेकिन बृहस्पतिवार को मनीष ने फाइनल में 240.2 का स्कोर करते हुए रुद्रांक्ष (236.8) को पराजित कर दिया। महाराष्ट्र के वैभव राजू को कांस्य मिला। 10 मीटर एयरराइफल प्रोन एसएच-1 मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण हरियाणा के दीपक सैनी (250.2) ने अपने ही साथी विजय कुमार (249.3) को पराजित कर जीता। राजस्थान की मोना अग्रवाल ने कांस्य जीता। 10 मीटर एयरराइफल प्रोन मिश्रित स्पर्धा एसएच-2 का स्वर्ण हरियाणा के राम पाल (625.5) ने राजस्थान के विजय सिंह (625.5) को हराकर जीता।

पंजाब के गुरसेवक ने पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण

पावरलिफ्टिंग में तमिलनाडु की कस्तूरी राजमणि ने 67 किलो भार वर्ग में 100 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने गुजरात की पारुल गोहिल (64) और पंजाब की सुमनदीप (57 किलो) को पीछे छोड़ा। 73 भार वर्ग में गुजरात की रेशमा मोगिल ने 72 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। दिल्ली की साहिस्ता (58) ने रजत और राजस्थान की माया (57) ने कांस्य जीता। पुरुषों के 80 भार वर्ग में पंजाब के गुरसेवक सिंह ने 171 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। केरल के अब्दुल सलाम (155) ने रजत और दिल्ली के हनी डबास (152) ने कांस्य पदक जीता।

भाविना की जीत से शुरुआत

टोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता गुजरात की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में विजयी आगाज किया। उन्होंने अपने ही राज्य की शमीम को 3-0 से हराया। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलोंं की कांस्य पदक विजेता गुजरात की सोनल पटेल ने तमिलनाडु की फातिमा बीवी को 3-0 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button