Sports

Khelo India: Basketball-women’s Football Matches Begin In Khelo India University Games, Guwahati To Host – Amar Ujala Hindi News Live – Khelo India:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉस्केटबॉल

Khelo India: Basketball-women's football matches begin in Khelo India University Games, Guwahati to host

खेलो इंडिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) के मुकाबले यहां शुरू हो गए। कबड्डी के मुकाबले शनिवार से शुरू हो गए थे। बॉस्केटबॉल, मल्लखंभ और महिला फुटबॉल के मुकाबले रविवार को गुवाहाटी के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किए गए। योगासन स्पर्धा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुए। सोमवार को प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए वीडियो संदेश देंगे। गुवाहाटी और अगरतला के अलावा उत्तर पूर्व के पांच अन्य शहर चौथे संस्करण के खेलों की मेजबानी करेंगे।

इन खेलों में 200 यूनिवर्सिटीज के 4500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खेलों का समापन 29 फरवरी को होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स केंद्र की खेलो इंडिया पहल का हिस्सा है जिससे ग्रासरूट स्तर पर खेलो को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि देश भर से खेल प्रतिभाओं की तलाश की जा सके। प्रतियोगिता में 20 स्पर्धाओं में 262 स्वर्ण सहित 560 पदक वितरित किए जाएंगे।

गुवाहाटी करेगा 16 खेलों की मेजबानी

गुवाहाटी में 16 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें एथलेटिक्स, रग्बी, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, हॉकी, तलवारबाजी, कबड्डी, महिला फुटबाल, टेनिस, मल्लखंभ, जूडो और टेबल टेनिस शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button