Khela Hobe:बंगाल में 16 को मनेगा ‘खेला होबे दिवस’, हर गली-मोहल्ले में होगा फुटबॉल मैच – ‘khela Hobe Day’ Will Be Celebrated In Bengal On 16th, Football Matches Will Be Held In Every Street
खेलो होबे दिवस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पश्चिम बंगाल में 16 अगस्त को ‘खेला होबे दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन बंगाल के हर जिले और गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता में भी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता में फुटबॉल मैच आयोजन के लिए कोलकाता नगर पालिका क्षेत्र के लिए 21 लाख 60 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। मेयर परिषद (खेल) देबाशीष कुमार ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में फुटबॉल मैचों का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक महिलाओं के लिए भी विशेष तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही 21 जुलाई को शहीदी दिवस के मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस मनाने का आह्वान किया था।
इसकी तैयारी कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में शुरू हो चुका है। ‘खेला होबे दिवस’ के तहत 16 को बंगाल के हर जिले और गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता में भी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। कोलकाता में फुटबॉल मैच आयोजन के लिए कोलकाता नगर पालिका क्षेत्र के लिए 21 लाख 60 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। देवाशीष कुमार ने कहा, इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह है। कई इलाके के पार्षद लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। कई पार्षद खुद इस दिन खिलाड़ियों को तरह-तरह के पकवान खिलाने की भी तैयारी कर रहे हैं।