Entertainment

Khatron Ke Khiladi 13:’खतरों के खिलाड़ी’ को मिले पांच फाइनलिस्ट, इस प्रतिभागी को मिल सकता है जीत का खिताब – Khatron Ke Khiladi 13 Rohit Shetty Gets Top Finalists Aisha Arijit Shiv Know Who Will Win Trophy

Khatron ke khiladi 13 rohit shetty gets top finalists aisha arijit shiv know who will win trophy

खतरों के खिलाड़ी 11 
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

विस्तार


टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अब इस शो का तेरवाहं सीजन यानी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का प्रसारण चल रहा है। यह शो भी खूब पसंद किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस शो को अब अपने टॉप 5 फाइलिस्ट मिल गए हैं। अब यह शो और भी ज्यादा मेजदार होने वाला है। बता दें कि इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। इस रोमांचक शो के प्रतिभागी जान हथेली पर रखकर खतरों का सामना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button