वर्ष 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ की रिलीज को आज 30 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए। सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक काफी हिट रहा। खासतौर से ‘चोली के पीछे’ सॉन्ग हर जगह छा गया। मगर, इस गाने को लेकर खूब कंट्रोवर्सी भी हुई थी। बता दें कि ‘चोली के पीछे’ सॉन्ग को अल्का याग्निक और ईला अरुण ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया। हालांकि, शुरुआत में ईला अरुण की मां ने उन्हें यह गाना गाने की इजाजत नहीं दी थी।
खलनायक के ‘चोली के पीछे’ सॉन्ग ने ईला अरुण को सिंगर के रूप में इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई। हालांकि, हाल ही ईला अरुण ने कहा कि गाने के कंपोजर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और गीतकार आनंद बख्शी को लगा था कि वह इस गाने के लिए तैयार नहीं होंगी। ईला के मुताबिक, ‘उन्होंने सोचा था कि मैं इस गाने के लिरिक्स की वजह से इसे रिजेक्ट कर दूंगी’।
ईला अरुण ने बताया कि उनकी मां ने भी शुरुआत में इस गाने को मंजूरी नहीं दी थी। मां ने कहा था, ‘यह क्या गाना गाया है, अपना स्टार इतना मत गिराओ कि कुछ भी गाना गा दो।’ हालांकि, बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह अच्छा गाना है और उन्होंने फिर मेरी खूब तारीफ की, लेकिन शुरुआत में उन्हें मेरा यह गाना गाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था’। बता दें कि इस गाने को माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘चोली के पीछे’ गाने को लेकर खूब विवाद हुए थे, यहां तक कि दूरदर्शन पर यह गाना बैन कर दिया गया था। हालांकि, विवादों से परे इस गाने ने फैंस के बीच खास जगह बनाई और आज भी यह खूब चाव से सुना जाता है।
Saira Banu: ‘मुगल-ए-आजम’ ने किया 63 वर्ष का सफर पूरा, सायरा बानो ने शेयर की दिलीप कुमार से जुड़ी यादें..