Entertainment
Kgf:सिनेमाघरों में एक बार फिर दहाड़ने को तैयार रॉकी भाई, जापान में इस दिन रिलीज होगी ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ – Yash Film Kgf Chapter 1 And Kgf Chapter 2 Will Be Release In Japan On 14 July Actor Announced By Sharing Video
केजीएफ चैप्टर 2
– फोटो : सोशल मीडिया
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने उन्हें पैन इंडिया स्टार के रूप में पहचान दिलाई। साथ ही फिल्म की सफलता ने देशभर में अपना शासन स्थापित किया। बॉक्स ऑफिस हो या दर्शकों का दिमाग, दोनों फिल्मों ने हर जगह राज किया। अब ‘रॉकी भाई’ जापान में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। लोकप्रिय फ्रैंचाइजी को अब जापान में रिलीज करने की तैयारी हो रही है।