Kerala:सोशल मीडिया पर वायरल हुई केरल की सुंदरता, इंटरनेट पर 69 हजार बार देखा जा चुका है वीडियो – Kerala: The Beauty Of Kerala Went Viral On Social Media, The Video Has Been Viewed 69 Thousand Times On The In
Munnar
– फोटो : Social Media
विस्तार
दक्षिणी राज्य केरल अपनी हरियाली, सुंदरता, विशाल चाय के बागान और सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इन दिनों केरल की पहाड़ियों के बीच के बीच घुमावदार सड़को वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों ने काफी कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया है।
यूजर सिद्धार्थ बकारिया ने केरल की पहाड़ो के बीच घुमावदार सड़कों की एक वीडियो शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “इस सुंदरता को परिभाषित करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। केरल के इस स्थान का अनुमान लगाएं।”
No words to define this beauty 😍
Guess the location in Kerala pic.twitter.com/ytnNJZDSYT
— Siddharth Bakaria🇮🇳 (@SidBakaria) April 20, 2023