Top News

Kerala:पेड़ से टकराकर पलट गई एंबुलेंस, मरीज समेत तीन लोगों की मौत, चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल – Kerala: Ambulance Overturns After Hitting A Tree, Three People Including Patient Killed

Kerala: Ambulance overturns after hitting a tree, three people including patient killed

Road Accident
– फोटो : Social Media

विस्तार

केरल के त्रिशूर जिले के पंथलूर में बुधवार को एक एंबुलेंस पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक युवा मरीज समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह की है जब एंबुलेंस 20 वर्षीय फेमिना को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल ले जा रही थी। तभी रास्ते में एंबुलेंस चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन पेड़ से टकरा गया। 

पुलिस की जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में फेमिना के साथ उनके 35 वर्षीय पति आबिद और एक 48 वर्षीय रिश्तेदार रहमत भी मौजूद था। इस दुर्घटना में तीनों की ही मौके पर मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया- “प्रारंभिक जांच के अनुसार एंबुलेंस के तेज गति से चलने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। वाहन में सवार 29 वर्षीय चालक शुहैब और उसके साथ मौजूद फारिस और सादिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।” 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button