Top News

Kerala:पांच साल की बच्ची के साथ मजदूर ने किया दुष्कर्म, गला घोंटकर की हत्या, बोरी में भरकर फेंका शव – Raped With Five Years Old Girl Strangled Her To Death In Kerala Police Arrested Accused

raped with five years old girl strangled her to death in Kerala Police Arrested Accused

केरल पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केरल में दिल झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बच्ची के साथ उसी के घर में एक युवक दुष्कर्म करता है। बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर देता है।

केरल पुलिस ने बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ एक प्रवासी मजदूर ने दुष्कर्म किया फिर उसके शव को बोर में भरकर बाजार के पीछे दलदली इलाके में फेंक दिया। दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है। पुलिस का कहना है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे घटना की शिकायत मिली और आठ बजे केस दर्ज कर लिया गया। सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि बच्ची मजदूर के साथ थी। रात साढ़े नौ बजे हमने मजदूर को पकड़ा, वह नशे में धुत था। नशे में होने की वजह से उसके साथ पूछताछ में बहुत दिक्कतें सामने आईं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी सूचना दी थी कि उन्होंने आरोपी का बच्ची के साथ बाजार में देखा था। इसके बाद हमने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो बाजार के पीछे बोरी में बच्ची का शव बरामद हुआ। कोच्चि डीआइजी श्रीनिवास ए ने बताया कि आरोपी ने आपने गुनाह मान लिया है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button