Top News

Kerala:नाबालिग लड़के को पीट-पीटकर मार डाला और बहन के साथ किया था दुष्कर्म, केरल की अदालत ने सुनाई मौत की सजा – Kerala Pocso Court Sentences Man To Death For Murdering Minor Boy, Misdeed Victim Sister

Kerala POCSO court sentences man to death for murdering minor boy, misdeed victim sister

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुछ जुर्म ऐसे होते हैं जिनके लिए सजा कम पड़ जाती है। एक मामला केरल के इडुक्की का यहां 44 वर्षीय एक व्यक्ति मुहम्मद शान ने अपने ही पड़ोसी से दुश्मनी के चलते, एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने दो महिलाओं को घायल कर दिया और 14 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया। अब केरल की एक अदालत ने आरोपी को हत्या के मामले में मौत की सजा और अन्य मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

जुर्माना नहीं भरा तो 11 साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी

केरल की एक एक विशेष पॉक्सो अदालत ने शनिवार को पीड़िता की मां और दादी पर हमले के लिए 92 साल की अतिरिक्त सजा सुनाई गई, साथ ही 9.91 लाख का जुर्माना भी लगाया। भुगतान में चूक होने पर आरोपी को 11 साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। वहीं सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। 

दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया था आरोपी

अदालत ने अपराध को बेहद घिनौना करार दिया और कहा कि दोषी पीड़ितों का रिश्तेदार था। यह घटना तीन अक्तूबर, 2021 को इडुक्की में मुन्नार के पास वेल्लाथुवल पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हुई। आरोपी का परिवार के साथ झगड़ा था और वह सुबह लगभग 3.30 बजे पीछे का दरवाजा तोड़कर पीड़ित के घर में घुस गया। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button