Top News

Kerala:कोच्चि एयरपोर्ट पर मलेशिया से केरल आ रहा यात्री गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया कुल 784.9 ग्राम सोना – Passenger Coming From Malaysia To Kerala Arrested At Kochi Airport, Police Recovered Total 784.9 Grams Of Gold

Passenger coming from Malaysia to Kerala arrested at Kochi airport, police recovered total 784.9 grams of gold

यात्री के पास से पुलिस ने बरामद किया सोना
– फोटो : ANI

विस्तार


केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलेशिया से कोच्चि आ रहे एक यात्री को रोका गया और उसे हिरासत में लिया गया है। यात्री की पहचान मुहम्मदअली गफूर के तौर पर हुई है, जिसके पास से कैप्सूल के आकार के दो पैकेट बरामद किया गया। उन पैकेटों में सोना का पेस्ट था, जिसका वजन करीबन 554.60 ग्राम था।

आरोपी सोने को अपने मलाशय में छिपाकर ले जा रहा था। वहीं इसके अलावा उसके सामान से 230.300 ग्राम का कच्चा सोना भी बरामद किया गया है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के पास से बरामद किए गए सोने को जब्त कर लिया है और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button