Entertainment

Kbc 15:योगेश कालरा ने 50 लाख रुपये के सवाल का दिया गलत जवाब, क्या सही उत्तर जानते हैं आप? – Kbc 15 Yogesh Kalra Wrongly Answers Rs 50 Lakh Question Amitabh Bachchan Played Game With Three Contestants


अमिताभ बच्चन के जरिए होस्ट किया जाने वाला क्विज-रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ अपने आगाज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत रहा है। ‘केबीसी 15’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत रोल-ओवर कंटेस्टेंट योगेश कुमार कालरा के साथ हुई। बिग बी ने योगेश से 50 लाख रुपये का सवाल पूछा। पिछले एपिसोड में वह 25 लाख रुपये जीत चुके थे। ऐसे में ताजा एपिसोड का पहला सवाल 50 लाख रुपये के लिए था। अब योगेश इसका सही जवाब दे पाए या नहीं, आइए जान लेते हैं-



‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के ताजा एपिसोड में योगेश कालरा से 50 लाख रुपये का सवाल था कि डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में संरक्षित 16वीं सदी की ईसाई संत रानी केतेवन के अवशेष किस देश को सौंपे थे? चूंकि, योगेश के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी, तो उन्होंने अनुमान लगाने की ठानी। योगेश ने उत्तर के रूप में पुर्तगाल को चुना। हालांकि, यह जवाब गलत था। गोवा ने रानी केतेवन के अवशेष जॉर्जिया को सौंपे थे। 


योगेश कालरा को गलत जवाब देना काफी ज्यादा भारी पड़ गया। वह केवल 3.2 लाख रुपये लेकर ही घर जा सके। योगेश के बाहर निकलने के बाद, बिग बी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते हैं और लखनऊ, उत्तर प्रदेश की अपर्णा सिंह, जो गूगल में अकाउंट मैनेजर के रूप में काम करती हैं, हॉट सीट पर बैठती हैं। वह अनुरोध करती हैं कि क्या वह बिग बी को गले लगा सकती हैं और हाथ मिला सकती हैं और बिग बी सहमत हो जाते हैं। 

Twinkle Khanna: OMG 2 की सफलता पर ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को दी बधाई, पति के लिए लिखा प्यार भरा संदेश



हालांकि, अपर्णा जितने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती हैं, उतनी ही तेजी से हार का भी सामना कर बैठती हैं। वह 80 हजार रुपये के सवाल का सही जवाब देने में नाकामयाब रहती है। अपर्णा केवल 10 हजार रुपये घर ले जाती हैं। जैसे ही अपर्णा शो छोड़ती हैं, बिग बी एक और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते हैं, और हरियाणा के डॉ. अभिषेक गर्ग बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठते हैं। योगेश के साथ खेल जारी रहा जो अगले एपिसोड में भी देखने को मिला। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button