Entertainment
Kbc 15:’कौन बनेगा करोड़पति’ में भी चला ‘आरआरआर’ का जादू, अमिताभ बच्चन के शो से जुड़ा ‘नाटू नाटू’ का कनेक्शन – Amitabh Bachchan Show Kbc 15 Has A Special Connection With Film Rrr Natu Natu Song See Promo
अमिताभ बच्चन
– फोटो : social media
विस्तार
अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टेलीविजन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन आने वाला है। जानकारी सामने आ रही है कि अभी शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं। जो दर्शक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने की चाहत रखते हैं, उन्होंने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। अपने चहेते स्टार अमिताभ से मिलना और हॉट सीट पर उनके सामने बैठना हर फैन का सपना है। जिसे पूरा करने के लिए लिए रजिस्ट्रेशन की होड़ भी ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और इसके सावल भी सामने आने लगे हैं।