Kbc 15:’केबीसी 15′ के मंच पर नशे में धुत्त दिखे बिग बी, दर्शकों के मन में ताजा हुईं ‘शराबी’ की हसीन यादें – Kbc 15 Amitabh Bachchan Becomes Sharabi Depicts Drunk Scene Infront Of Ghoomer Star Cast Abhishek R Balki
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन
– फोटो : social media
विस्तार
टीवी के सबसे चर्चित गेम शो ‘केबीसी’ के 15वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो अपनी शुरुआत के साथ ही सुर्खियां बटोरने लगा है। ‘केबीसी’ हमेशा से ही खास होता है, लेकिन आज यानी 18 अगस्त को प्रसारित हुआ गेम शो का एपिसोड और भी ज्यादा स्पेशल रहा। दरअसल, आज के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘घूमर’ की को-एक्ट्रेस सैयामी खेर और निर्देशक आर बाल्की के साथ पहुंचे। एपिसोड में बहुत सारा मस्ती-मजाक और खेल तो हुआ ही लेकिन जबर्दस्त ट्विस्ट तब आया, जब बिग बी अचानक से मंच ‘शराबी’ में तब्दील हो गए।