Entertainment

Kbc 15:इस हफ्ते के पहले एपिसोड की बिग बी ने की धमाकेदार शुरुआत, कल ‘केबीसी 15’ को मिलेगा पहला करोड़पति – Kbc 15 Dr Apurva Malhotra Failed To Answer 6 Crore 40 Lakh Question Indian Beed Of Dog Amitabh Bachchan Show

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन हर एपिसोड के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। जहां फैंस को अपने परिवार के साथ हमेशा की तरह यह शो देखने में बेहद मजा आ रहा है, वहीं कंटेस्टेंट्स के लिए भी खेल और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। इस हफ्ते 15वें सीजन को उसका पहला करोड़पति मिलने वाला है। इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर डॉ अपूर्वा मल्होत्रा बैठी नजर आईं, जो 6.40 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देने में विफल रहीं। आइए जानते हैं क्या था सवाल…



टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग अपने परिवार के साथ बैठकर इस मजेदार क्विज शो को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं। बिग बी ने इस हफ्ते के पहले एपिसोड की धमाकेदार शुरुआत की। फास्टेस्ट फिंगर्स के पहले राउंड के बाद, डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा कौन बनेगा करोड़पति खेलने के लिए हॉट सीट पर अमिताभ के सामने बैठी नजर आईं। अपूर्वा एक नेत्र विशेषज्ञ हैं और 3.20 लाख रुपये जीतने में सफल रहीं। लेकिन वह भारतीय कुत्तों की नस्लों पर 6.40 लाख रुपये के सवाल का जवाब देने में चूक गईं।


अपने खेल की शानदार तरीके से शुरुआत करने के बाद डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा की गाड़ी थोड़ा डगमगा गई थी। हालांकि, बहुत ही सुंदर ढंग से सुपर संदूक राउंड में 80,000 रुपये जीतने और वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन वापस पाने के बाद, डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा को 6.40 लाख का सवाल मिला। यह सवाल था मुधोल, राजपलायम और रामपुर किस जानवर की भारतीय नस्ल हैं?  इस सवाल को देखने के बाद डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा के चेहरे पर चिंता की रेखाएं आ गई थीं। वह कंफ्यूज हो जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है।


इस सवाल का सही जवाब पाने के लिए डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा एक बार फिर अपनी वीडियो कॉल फ्रेंड लाइफलाइन अंकित करती हैं और अपने पिता को वीडियो कॉल करती हैं। लेकिन इस बार उनके पिता भी उनकी मदद करने में विफल हो जाते हैं। इसके बाद अपूर्वा ने गलत विकल्प चुना। उन्होंने इसका विकल्प ऊंट चुना था जबकि इसका सही जवाब कुत्ता था। डॉ. अपूर्वा मल्होत्रा 6.40 लाख रुपये के सवाल का जवाब देने में विफल रहीं और आखिर में केवल 3.20 लाख ही घर ले गईं।


‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की बात करें तो यह शो कुछ हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है। अब तक अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, आर बाल्की जैसे सेलेब्स अमिताभ बच्चन के शो में नजर आ चुके हैं। कल के एपिसोड में पंजाब के जसकरण सिंह 7 करोड़ का सवाल खेलेंगे। आपको बता दें वह केबीसी 15 के पहले करोड़पति होंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button