Entertainment

Kbc 15:अमिताभ बच्चन ने सिचाचिन में तैनात भारतीय सैनिकों को किया सलाम, अद्भुत बताकर कही यह बात – Kbc 15 Amitabh Bachchan Salutes The Indian Soldiers Posted In Siachen Saying This As Amazing


‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। वहीं, इसके होस्ट अमिताभ बच्चन शो में सवाल पूछने के साथ ही अपने मजेदार किस्सों से लोगों को हंसाते नजर आते हैं। साथ ही सम-सामयिक मुद्दों पर बात कर लोगों का दिल जीत लेते हैं। ताजा एपिसोड में बिग बी को लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर स्थित सियाचिन बेस कैंप पर तैनात भारतीय सैनिकों की सराहना करते देखा गया। उन्होंने इसे अद्भुत बताते हुए सैनिक बल की दिल खोलकर तारीफ की। 



‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में सदी के महानायक ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद सैनिक वहां हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। बेस कैंप समुद्र तल से 12,000 फीट ऊपर है, यह भारतीय सेना के एक्सआईवी कोर के 102 इन्फैंट्री ब्रिगेड (सियाचिन ब्रिगेड) का बेस कैंप है, जो भारत में सियाचिन ग्लेशियर में 110 किमी लंबी वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीएल) की सुरक्षा करता है।




सियाचिन में सैनिकों की कठिन जीवन स्थितियों के बारे में बताते हुए, योगेश ने कहा, ‘सर, सिक्किम में अपने व्यक्तिगत अनुभव से मैं आपको बता सकता हूं कि ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम है। वहीं, सियाचिन में सिक्किम की तुलना में ऑक्सीजन का स्तर पांच गुना कम है।’ सिक्किम में वृक्ष रेखा थोड़ी ऊंची है। सिक्किम में हमें थोड़ी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। ऑक्सीजन की कमी के कारण हमें भूख नहीं लगती थी और सोने में भी परेशानी होती थी।’ यह सुनकर अमिताभ ने कहा, ‘जब हम लेह, लद्दाख की यात्रा करते हैं, तो हमें दवाएं लेनी पड़ती हैं, और एक या दो दिन आराम करना पड़ता है, ताकि हम वहां की आदत डाल सकें, लेकिन सियाचिन अकल्पनीय है,  अद्भुत है, और हमारे सैनिक वहां देश की रक्षा करते हैं।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button