Entertainment

Katrina Kaif:जानबूझकर मीडिया से दूरी बरत रही हैं कटरीना कैफ? सामने आई यह वजह – Katrina Kaif Wants To Avoid Overexposure Before Tiger 3 And Merry Christmas Due To This Reason

कटरीना कैफ बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हैं। फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी कैट की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। मगर, पिछले काफी वक्त से वह सोशल मीडिया पर पहले की बराबर एक्टिव नहीं हैं। वह मीडिया से भी कुछ दूरी बनाकर चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कटरीना ऐसा जानबूझकर कर रही हैं और इसकी वजह है फिल्म ‘टाइगर 3’।



कटरीना जल्द ही ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसमें कटरीना एक बार फिर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिल्म की रिलीज से पहले कैट न तो सोशल मीडिया पर बहुत सनसनी फैला रही हैं। न ही खबरों में। कटरीना बीते दिनों यश राज स्टूडियो में ‘जवान’ की प्राइवेट स्क्रीनिंग में नजर आई थीं, मगर इस दौरान भी वह मीडिया से दूरी बरतती दिखीं।



मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री की दोनों फिल्में इसी सील रिलीज होनी हैं और दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। टाइगर 3 में जहां स्पाई यूनिवर्स से रूबरू कराया जाएगा, तो वहीं मैरी क्रिसमस भी हिंदी और तमिल में बड़े स्तर पर रिलीज होगी। ऐसे में कटरीना खबरों में ज्यादा रहना नजरअंदाज कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक वह सीधे अपनी इन फिल्मों के प्रमोशन के दौरान ही मीडिया के सामने आने की तैयारी में हैं।

Jawan: ‘कावेरी अम्मा’ पर बने मीम्स पर रिद्धि डोगरा दी प्रतिक्रिया, बोलीं- जब शाहरुख ने मुझे मां कहा तब मैं…



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button