Kartik Aaryan:सनी देओल के फैन बन ‘गदर 2’ देखने थिएटर पहुंचे कार्तिक, उत्साह में लीक कर दिया हैंडपंप वाला सीन – Kartik Aaryan Watches Sunny Deol Ameesha Patel Gadar 2 In Theaters Gives Spoiler As He Leaks Handpump Scene
कार्तिक आर्यन, सनी देओल
– फोटो : social media
विस्तार
सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘गदर 2’ इन समय लगातार सुर्खियां बटोर रही है। अभिनेता, अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर इतिहास लिख रहे हैं। समीक्षकों से लेकर दर्शकों और स्टार्स तक सभी ने ‘गदर 2’ की जमकर तारीफ की है। सुनील शेट्टी, सलमान खान जैसे सितारों के बाद अब तारा सिंह की दहाड़ ने कार्तिक आर्यन को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है। फिल्म देखने वालें लाखों लोगों की तरह, कार्तिक भी सिनेमा हॉल में ‘गदर 2’ देखने गए और इस दौरान वह अभिनेता नहीं बल्कि सनी देओल के फैन की तरह बर्ताव कर रहे थे।
सिनेमा हॉल में ‘गदर 2’ देखने पहुंचे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन इन दिनों यूं तो अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद अभिनेता ने अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘गदर 2’ देखने का समय निकाल ही लिया। कार्तिक आर्यन सिनेमाघर में ‘गदर 2’ देखने पहुंचे और वहां वह अभिनेता की तरह नहीं बल्कि सनी देओल के फैन की तरह गए थे। उन्होंने सिनेमाघर में फिल्म देखने के समय बिल्कुल आम दर्शक की तरह बर्ताव किया, जो सनी पाजी का एक्शन देख जोश में भर जाते हैं। कार्तिक को सिनेमाघर में चिल्लाते और तारा सिंह का समर्थन करते देखा जा सकता है।
Vijay Deverakonda: सामंथा-विजय की दोस्ती में आ गई थी दरार! इस वजह से बंद हो गई थी दोनों के बीच बात
कार्तिक आर्यन ने दिया स्पॉयलर
कार्तिक ने न सिर्फ ‘गदर 2’ देखी बल्कि थिएटर में सनी देओल का मशहूर हैंडपंप सीन रिकॉर्ड किया और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो को साझा करते हुए, कार्तिक ने लिखा, ‘यह प्रतिष्ठित सीन देखकर बस मेरे अंदर का एक प्रशंसक चिल्ला रहा है और तारा सिंह के लिए चिल्ला रहा है।’ जैसे ही कार्तिक ने वीडियो साझा किया नेटिजन्स ने अभिनेता को फिल्म का मेन स्पॉयलर देने के लिए खूब सुनाया।
यूजर्स ने रिकॉर्डिंग करने के लिए लगा दी कार्तिक की क्लास
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘स्पॉयलर दे दिया सर ने। मैंने अभी तक नहीं देखी टिकट की वजह से।’ एक अन्य यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘प्लीज मुझे पूरी फिल्म दे दीजिए। क्या वहां फिल्म देखते समय रिकॉर्ड करने की अनुमति है? मैंने सोचा कि यह निषिद्ध है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर मैं गलत नहीं हूं, तो थिएटर में वीडियो रिकॉर्डिंग अभी भी एक गैरकानूनी काम माना जाता है और चोरी माना जाता है, है ना?’ बात दें, छह दिनों में ‘गदर 2’ ने 260.98 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अगली बार हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे।