Karnataka Result:इस सीट पर रातभर चला ड्रामा, पहले जीतीं कांग्रेस Mla, दोबारा मतगणना में Bjp 16 वोट से विजयी – Bjp Leader Won From Karnataka Jayanagar Seat By A Margin Of 16 Votes
जयनगर में मतगणना केंद्र के बाहर जुटे कांग्रेस नेता।
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक की जयनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सीके राममूर्ति ने शनिवार को अपनी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से हराया। इस दौरान मतगणना स्थल पर रातभर दोनों पार्टियों के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।
दरअसल कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से करीब 300 वोटों के अंतर से हार रहे राममूर्ति ने दोबारा मतगणना की मांग की थी। दोबारा मतों की गिनती के अलावा डाक मतों को जोड़ा गया तो राममूर्ति ने सौम्या रेड्डी को मात दे दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी समेत पार्टी के कई नेताओं ने दोबारा मतगणना का विरोध किया।
राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि जयनगर में एस एस एम आर वी कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने आज देर रात नतीजों की घोषणा की।