Top News

Karnataka Polls:जयराम रमेश ने कर्नाटक चुनाव पर अमित शाह के बयान की निंदा की, कहा- यह बेशर्मी और डराने वाला – Jairam Ramesh Slams Amit Shah remarks On Karnataka Polls Said Brazenly Intimidatory Statement

Jairam Ramesh slams Amit Shah remarks on Karnataka polls said Brazenly intimidatory statement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश।
– फोटो : ANI

विस्तार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा की। उन्होंने अमित शाह की उस टिप्पणी की निंदा की जिसमें शाह ने कहा था कि यदि सबसे पुरानी पार्टी सत्ता में आती है तो कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा। जयराम रमेश ने शाह की इस टिप्पणी को एक “निर्भीक और बेशर्म तरीके से डराने वाला बयान” बताया और उन पर चुनाव प्रचार के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया।

कर्नाटक के बेलगावी जिले में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनाती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा। गृह मंत्री ने कहा था, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर पलटवार करते हुए कहा, यह एक निर्लज्जतापूर्ण डराने वाला बयान है। उन्होंने कहा, भारत के पहले गृह मंत्री द्वारा प्रतिबंधित संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले केंद्रीय गृह मंत्री शाह अब चुनाव प्रचार के दौरान निश्चित हार को देखते हुए धमकियां दे रहे हैं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button