Karnataka News Live:कर्नाटक के Cm के रूप में शपथ लेंगे सिद्धारमैया, खरगे ने विपक्षी नेताओं को किया आमंत्रित – Karnataka Cm Swearing In Ceremony Live: Siddaramaiah To Be Karnataka Chief Minister, Dk Shivakumar Deputy
11:35 AM, 18-May-2023
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के घोषणा पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं पूरी तरह से खुश हूं। मगर कर्नाटक के हित के लिए पार्टी और डी.के. शिवकुमार और सभी को ये स्वीकार करना होगा।
11:34 AM, 18-May-2023
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।
11:34 AM, 18-May-2023
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।
11:33 AM, 18-May-2023
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के दिल्ली स्थित आवास पर कर्नाटक के नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद दोनों नेता केसी वेणुगोपाल के साथ उनके आवास से रवाना हुए।
10:08 AM, 18-May-2023
केसी वेणुगोपाल के घर बैठक हो रही है। इस दौरान डीके शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ढाई-ढाई साल के लिए सीएम रहेंगे। पहले ढाई साल सिद्धारमैया मुख्यमंत्री रहेंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
09:58 AM, 18-May-2023
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को कर्नाटक का डिप्टी सीएम चुना गया है। इसी को लेकर उनके घर के बाहर बैनर लगाए गए हैं।
09:58 AM, 18-May-2023
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है।
09:58 AM, 18-May-2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थन में उनके आवास के बाहर बैनर लगाए गए है। गौरतलब है, उन्हें कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है
09:55 AM, 18-May-2023
Karnataka News Live: कर्नाटक के CM के रूप में शपथ लेंगे सिद्धारमैया, खरगे ने विपक्षी नेताओं को किया आमंत्रित
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद इस बात पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? आखिरकार बुधवार देर रात इस सस्पेंस पर विराम लग गया। सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुना गया। वहीं डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद मिला। दोनों नेता शनिवार को शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है। गांधी परिवार, कांग्रेस के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होंगे।