Top News

Karnataka Live:एक बार फिर कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू, आज हो सकता है मुख्यमंत्री के नाम का एलान – Karnataka Govt Formation Live Updates: Karnataka Cm Name Announcement

10:33 AM, 17-May-2023

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष और पार्टी सांसद सोनिया गांधी से मिलने उनके जनपथ आवास पर पहुंचे हैं।

10:10 AM, 17-May-2023


CONGRESS
– फोटो : एएनआई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर कांग्रेस पार्टी में लगातार बातचीत चल रही है। इस बीच कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे है।

10:09 AM, 17-May-2023

Karnataka LIVE: एक बार फिर कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू, आज हो सकता है मुख्यमंत्री के नाम का एलान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के चार दिन बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के दो दिग्गजों सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार के बीच चल रहे शह और मात के खेल ने आलाकमान के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार सुबह होते ही एक बार फिर ‘कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा’ इस पर चर्चा होने लगी है।  

बता दें, शिवकुमार मंगलवार सुबह राजधानी पहुंचे थे। शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की थी। वहीं, सिद्धरमैया और राहुल की भी खरगे से मुलाकात हुई थी। खरगे ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से भी लंबी बातचीत की। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सभी पक्षों के साथ बैठकें की है। अब वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बातचीत के बाद अंतिम फैसला लेंगे। कहा जा रहा है कि जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button