Top News

Karnataka Exit Poll:‘तैयार रखें एंबुलेंस…’, कर्नाटक एग्जिट पोल पर भाजपा ने क्यों कही ये बात, जानें – On Karnataka Exit Poll Amit Malviya Says, Keep An Ambulance Handy In Case The Result Flips

On Karnataka exit poll Amit Malviya says, Keep an ambulance handy in case the result flips

कर्नाटक एग्जिट पोल पर बोले भाजपा नेता अमित मालवीय और सीएम बसवराज बोम्मई।
– फोटो : social media

विस्तार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार को वोट डाले गए। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग हुई। निर्वाचन आयोग (ईसी) के मुताबिक 72 फीसदी वोट डाले गए। अब 13 मई को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। वहीं, शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए, जिसमें भाजपा से आगे कांग्रेस को बढ़त दी गई है। हालांकि, भाजपा का मानना है कि एग्जिट पोल गलत है। शनिवार को नतीजे पलटते दिखेंगे। 

इस बीच, भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी एग्जिट पोल में दिखाई कांग्रेस की जीत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी वाक्या सामने नहीं आया है, जो बताता हो कि कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने कहा कि न तो वोटिंग पर्सेंटेज से लगता है और न ही जमीनी स्तर पर कि उनकी जीत होगी। 

भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा कि यह सिर्फ एग्जिट पोल है। अभी वास्तविक नतीजे सामने नहीं आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि नतीजे पलटने की काफी संभावना है, इसलिए इस स्थिति में एंबुलेंस तैयार रखें।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button