Top News

Karnataka Election:bjp ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस को चुनाव के दौरान लिंगायतों पर आता है प्यार – Bommai Attack On Congress Says Lingayat Have Always Taken Right Decision Karnataka Election News&update

Bommai attack on Congress says Lingayat have always taken right decision Karnataka election news&update

बसवराज बोम्मई
– फोटो : Social Media

विस्तार

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उसका कहना है कि कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के मतदाताओं को नजरअंदाज किया और उनके साथ धोखा किया है। 

फूट डालो और राज करो की नीति 

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कर्नाटक में लिंगायत मतदाता सतर्क हैं। उन्होंने हमेशा सही निर्णय लिया है। विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने उनके लिए विशेष प्रेम दिखाया है। यह वही पार्टी थी, जिसने लिंगायतों और वीरशैवों को विभाजित करने की कोशिश की थी। लोग कांग्रेस पार्टी की फूट डालो और राज करो की नीति को नहीं भूले हैं।

बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान लिंगायतों पर विशेष प्यार जताती है। गौरतलब है, मुधोल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी लिंगायतों के लिए आरक्षण का विरोध किया था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button