Top News
Karnataka Election Live:बेंगलुरु में Pm मोदी का 26 किमी लंबा रोड शो, देखने के लिए हजारों लोग जुटे – Pm Modi Mega Road Show Live Updates From Bengaluru Today Karnataka Assembly Election 2023 News In Hindi
09:45 AM, 06-May-2023
पीएम मोदी को देखने के लिए सुबह से ही जुट गई भारी भीड़।
#WATCH | PM Narendra Modi to hold a roadshow in Karnataka’s Bengaluru today.
The state will vote in Assembly elections on May 10. pic.twitter.com/tJiW60CKYY
— ANI (@ANI) May 6, 2023
08:48 AM, 06-May-2023
Karnataka Election LIVE: बेंगलुरु में PM मोदी का 26 किमी लंबा रोड शो, देखने के लिए हजारों लोग जुटे
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक चुनाव के लिए मेगा रोड शो करेंगे। बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। उनका यह रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।