Top News
Karnataka Election 2023:बीजेपी-कांग्रेस के घोषणा पत्र में कर्नाटक की जनता के लिए ये होंगे बड़े वादे! – Karnataka Election 2023: In The Manifesto Of Bjp-congress, These Will Be Big Promises For The People Of Karnat
कांग्रेस ने कई लुभावने वादे भी किए हैं। काग्रेस ने रोजगार, बिजली, पानी, किसानों और गरीबों को आर्थिक मदद देने जैसे कई बड़े वादे किए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने भी बीते दिनों कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, उनकी पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आएगी और नई सरकार अपने चुनावी वादों को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही औपचारिक रूप से मंजूरी देगी।