Karnataka:सीएम बोले- सिद्धारमैया को प्रदेश की जनता सिखाएगी सबक; सीपीआई से हुआ कांग्रेस का गठबंधन – Karnataka Election News Updates Cm Bommai Target Siddramaiah Over Lingayat Congress Cpi Alliance Dk Shivakumar
मुख्यमंत्री बोम्मई।
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर निशाना साधा है। दरअसल सिद्धारमैया ने एक बयान दिया था, जिस पर विवाद हो गया। जब इसे लेकर मुख्यमंत्री बोम्मई से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री का इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है। वह कह रहे हैं कि पूरा लिंगायत समुदाय ही भ्रष्ट है। पूर्व में ब्राह्मणों का भी अपमान किया गया। इससे पहले जब वही सीएम थे तो उन्होंने लिंगायत और वीरशैव समुदाय को तोड़ने की कोशिश की थी। प्रदेश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
मुख्यमंत्री ने क्यों सिद्धारमैया पर साधा निशाना
बता दें कि सिद्धारमैया से लिंगायत समुदाय से किसी के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर सिद्धारमैया ने कहा था कि ‘पहले से ही लिंगायत मुख्यमंत्री है…लेकिन वह सारे भ्रष्टाचार की जड़ है।’ भाजपा ने इसे पूरे लिंगायत समुदाय का अपमान बताते हुए सिद्धारमैया को घेरा था। हालांकि सिद्धारमैया ने सफाई दी है कि उन्होंने बोम्मई के बारे में टिप्पणी की थी और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
‘कर्नाटक में बनेगी भाजपा सरकार’
वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कनकपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार आर. अशोक ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में भाजपा को 100 फीसदी जीत मिलेगी। बता दें कि आर. अशोक का कनकपुरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार से मुकाबला है। आर. अशोक ने कहा कि कनकपुरा में लोगों का समर्थन मिल रहा है लोग कांग्रेस से ऊब गए हैं, वह मोदी सरकार चाहते हैं। भाजपा ने सभी 224 विधानसभाओं में जय वाहिनी यात्रा शुरू की थी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। कर्नाटक में 100 फीसदी भाजपा की सरकार बनेगी।