Top News
Karnataka:वॉशरूम वीडियो मामले में तीनों छात्राओं को मिली सशर्त जमानत, 25 जुलाई को दर्ज हुआ था मामला – Karnataka: Girls Who Filmed Classmate In Washroom Get Bail
court order
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक के उडुपी की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कॉलेज के वॉशरूम में एक अन्य छात्र का वीडियो बनाने की आरोपी तीन छात्राओं को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी। अदालत ने 20,000 रुपए मुचलके पर उन्हें ज़मानत देने का आदेश दिया। मालपे पुलिस ने 25 जुलाई को तीनों छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को छात्राओं ने अतिरिक्त सिविल जज और प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के जज श्याम प्रकाश की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।