Karnataka:भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर एफआईआर दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट – Fir Filed Against Bjp It Cell Chief Amit Malviya In Karnataka
Amit Malviya
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। अमित मालवीय पर विवादित ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस के रमेश बाबू की शिकायत के बाद, मालवीय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
भाजपा को दिक्कत है तो कोर्ट जाएं
कर्नाटक के आई टी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि भाजपा को देश का कानून, संविधान का पालन करने में दिक्कत है और अगर हम उस कानून का पालन करें तो उनको उससे भी दिक्कत है। भाजपा बताए कि एफआईआर में कौन सा हिस्सा दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज हुआ है। उस वीडियो का निर्माता और झूठ फैलाने वाला व्यक्ति कौन है? एफआईआर दर्ज होने में एक हफ्ते का वक्त लगा है। अगर उनको दिक्कत है तो वे कोर्ट जाएं।
पहले क्यों नहीं हुई एफआईआर दर्ज कांग्रेस
कर्नाटक में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन पर एक नहीं बल्कि और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी क्योंकि वो न केवल सच के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि उन्होंने लोगों के चरित्र, छवि के साथ खिलवाड़ किया और देश की छवि खराब करने में सबसे ज्यादा योगदान बीजेपी के आईटी सेल का रहा है। मैं तो हैरान हूं कि सरकार ने उन पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया।