Karnataka:तीन साल से घर पर कर रहे थे भांग की खेती, केरल और तमिलनाडु के तीन छात्र गिरफ्तार – Police Arrest 3 Students For Growing, Selling Cannabis In Karnataka’s Shivamogga
bhang
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छात्र ने किराए के घर पर ही नशीले पदार्थ उगाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, बाद में छात्र नशीले पदार्थ की तस्करी भी करने लगा। कर्नाटक के शिवमोग्गा से तीन छात्रों को भांग उगाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विघ्नराज, पांडीदोराई और विनोद कुमार के रूप में हुई है।
ऐसे उगाता था भांग
शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने बताया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी का रहने वाला 28 वर्षीय विघ्नराज को घर पर भांग उगाते हुए पकड़ा गया है। वह घर पर भांग उगाने के लिए उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करता था। बाद में, कॉलेजों के अन्य छात्रों को बेच देता था।
तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि आरोपी विघ्नराज पिछले साढ़े तीन महीने से इस धंधे में शामिल था। उन्होंने कहा कि अन्य दो आरोपियों को उस वक्त रिगफ्तार किया गया, जब वे प्रतिबंधित पदार्थ खरीदने आए थे। आरोपियों की पहचान केरल के इडुक्की निवासी विनोद कुमार (27) और तमिलनाडु के धर्मपुरी निवासी पांडीदोराई (27) के रूप में हुई है।