Top News

Karnataka:डीके शिवकुमार के भाई ने भी कनकपुरा से दाखिल किया नामांकन; जानें क्या है कांग्रेस का बैकअप प्लान – Karnataka Assembly Elections News Updates Clash Dk Shivakumar Mp Brother Dk Suresh Enlists As His Backup

Karnataka Assembly Elections News Updates Clash DK Shivakumar MP Brother DK Suresh Enlists As His Backup

कर्नाटक विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा बीते दिन यानी 20 अप्रैल को खत्म हो गई। डेडलाइन खत्म होने के कुछ घंटे पहले एक चौंकाने वाली बात सामने आई। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने गुरुवार को कनकपुरा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसी सीट से उनके बड़े भाई और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के उम्मीदवार हैं और उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। मामले में जब कांग्रेस के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया तो पता चला कि सुरेश ने शिवकुमार का नामांकन रद्द होने की स्थिति में बैकअप प्लान के तहत अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के बाद डीके सुरेश ने कहा कि मैं कनकपुरा से मतदाता हूं। मुझे वहां से चुनाव लड़ना चाहिए। हमारे पार्टी अध्यक्ष और एआईसीसी नेताओं की ओर से मुझे यही निर्देश दिया गया है। हम कुछ साजिशों के बारे में सुन रहे हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button