Karnataka:जैन मुनि की हत्या पर Bjp का विरोध-प्रदर्शन, पूर्व Cm बोले- जंगल राज करना होगा खत्म – Karnataka Bjp Mlas Protest In Bengaluru Over The Murder Of A Jain Monk In The State And Demand Cbi Enquiry
जैन मुनि की हत्या पर BJP का विरोध-प्रदर्शन
– फोटो : social media
विस्तार
कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या पर बवाल बढ़ता जा रहा है। भाजपा विधायकों ने बुधवार को बेंगलुरु में विरोध-प्रदर्शन किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं, पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने भी मौजूदा सरकार पर निशाना साधा।
कर्नाटक के भाजपा विधायक और पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हत्या के मामले में कुछ भी नहीं किया गया है। कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है। सभी असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों में सनसनी है। उन्होंने कहा कि पहले से ही संकेत मिल रहे हैं कि इस सरकार ने स्थानांतरण आदि की आड़ में पुलिस का मनोबल गिरा दिया है और अप्रत्यक्ष रूप से इन बदमाशों का समर्थन कर रही है।
बोम्मई ने कहा कि इस जंगल राज को शुरुआत में ही समाप्त करना होगा। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दें और जैन मुनि के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।