Karnataka:खरगे और उनके परिवार को मारने की साजिश के आरोप पर भाजपा नेता हैरान, बोले- सुनकर बहुत हंसी आई – Karnataka Election Mallikarjun Kharge Family Plot To Kill Accused Bjp Leader Says Laughed A Lot
कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ पर खरगे को मारने की साजिश रचने के आरोप।
– फोटो : Social Media
विस्तार
कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा नेता और चित्तापुर सीट से उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। अब कांग्रेस के आरोपों पर मणिकांत राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘जब मैंने ये सुना तो मुझे काफी हैरानी हुई और मैं खूब हंसा। कांग्रेस चुनाव हारने से बहुत ज्यादा डरी हुई है। यही वजह है कि वह ऐसे झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैंने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।’
‘ऑडियो क्लिप फर्जी’
राठौड़ ने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, वह फर्जी है और मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है।’ बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए थे कि भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी की थी, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था और उनके पूरे परिवार की हत्या की बात कही गई थी। कांग्रेस ने आरोप चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ पर लगाए थे।
Karnataka| “I was very surprised. Congress is scared of losing the election. So that’s why they’re making such false allegations. I have registered a complaint against Congress. The videos that are being circulated by Congress on social media are false and I have not threatened… pic.twitter.com/WDluPmyKLI