Karnataka:कांग्रेस ने जेडीएस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग को दी शिकायत, कहा- मतदाताओं को डरा-धमका रहे – Karnataka Election News Update A Complaint Has Been Lodged Against V Narayanaswamy By Karnataka Pradesh Congre
वोटर आईडी कार्ड
विस्तार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का आधिकारिक बिगुल बज चुका है। प्रदेश में बीजेपी के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। चुनाव का एलान होते ही क्षेत्रों के नेता और समर्थक भी अलर्ट हो गए हैं। ऐसे में वोट पाने के लिए उम्मीदवार अपनी ताकत का भी जोर आजमा रहे हैं।
असल में, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीएस उम्मीदवार वी नारायण स्वामी पर आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि नारायण स्वामी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं। साथ ही उनके मतदाता कार्ड भी इकट्ठे कर रहे हैं।
चुनाव संबंधी जब्ती रविवार को 100 करोड़ रुपये पहुंची
गौरतलब है, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी में लगी हैं। कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के अधिकारी ने भी बड़ी जानकारी दी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, राज्य में नकदी समेत चुनाव संबंधी जब्ती रविवार को 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंची थी। गौरतलब है कि 29 मार्च से राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से 99.18 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई है।