Karnataka:कर्नाटक सरकार ने दूध की कीमत तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाई, शिवकुमार बोले- किसानों को होगा फायदा – Karnataka Govt Hikes Milk Prices By Rs 3 Per Litre Effective August 1 Following Demands From Milk Producers
डी.के. शिवकुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
विस्तार
कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को राज्य में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया। यह फैसला एक अगस्त से प्रभावी होगा। दूध उत्पादक संघ लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि कैबिनेट ने गुरुवार को इस फैसले को मंजूरी दे दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बढ़ोतरी को मंजूरी देने के एक सप्ताह बाद गुरुवार को कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी। केएमएफ ने निजी कंपनियों द्वारा किसानों को दी जाने वाली ऊंची कीमतों के कारण कम खरीद का हवाला दिया।
#WATCH | Bengaluru: “We have to give money to the farmers. Entire country, the price of milk is Rs 50-56, and in our state, the price is very less. So, we want to help the farmers by increasing Rs 3”, says Karnataka Dy CM DK Shivakumar on hike of milk price in the state pic.twitter.com/tVs4CXqgEe
— ANI (@ANI) July 27, 2023