Top News

Karnataka:कर्नाटक में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, पीएम मोदी का आज भी रोड शो – Karnataka Election Maharashtra Cm Eknath Shinde Campaign For Bjp Pm Modi Road Show News Updates

karnataka election maharashtra cm eknath shinde campaign for bjp pm modi road show news updates

पीएम मोदी बेंगलुरु में करेंगे रोड शो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियों में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं पीएम मोदी भी कर्नाटक में लगातार रोड शो और जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

शिंदे करेंगे भाजपा के लिए प्रचार

एकनाथ शिंदे सोमवार को कर्नाटक पहुंचेंगे और भाजपा के दो रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो कापु और उडुपी शहर में होंगे। उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिंदे सोमवार को उडुपी के श्री कृष्णा मंदिर भी जाएंगे और शाम तक महाराष्ट्र लौट जाएंगे।  

पीएम मोदी आज भी करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। यह रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा और ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। एक जनसभा दोपहर दो बजे शिवमोगा और दूसरी जनसभा शाम पौन पांच बजे नंजानगुडु में होगी। शाम में प्रधानमंत्री नंजानगुडु में श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।  



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button