Karim Benzema Career:बेंजेमा ने रियल मैड्रिड के लिए खेला विदाई मैच, पेनल्टी पर किया गोल – Karim Benzema Played Farewell Match For Real Madrid Scored On Penalty
करीम बेंजेमा को उछालते साथी खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने रियल मैड्रिड की ओर से अपने अंतिम मैच में पेनल्टी किक पर गोल किया। एथलेटिक बिलबाओ के साथ यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। रियल के साथ बेंजेमा ने 14 सीजन में भाग लिया। क्लब ने रविवार को घोषणा की थी कि अगले सत्र में बेंजेमा उनके क्लब के लिए नहीं खेलेंगे।
चर्चा है वह सऊदी अरब में खेल सकते हैं। मैच के बाद साथियों ने उन्हें हवा में उछाल दिया। स्पेनिश लीग के मैच में विनसियस जूनियर ने भी मैदान में वापसी की। दो हफ्ते पहले उन पर वेलेंसिया के खिलाफ मैच में नस्ली टिप्पणी की गई थी। उस मुकाबले के बाद यह उनका पहला मैच था। इस दौरान वह दो मैच में नहीं उतरे।
बेंजेमा ने मैड्रिड के साथ 24 ट्राफियां जीती हैं, जिसमें पांच चैंपियंस लीग, चार ला लीगा खिताब और तीन कोपा डेल रे शामिल हैं। उन्हें शानदार फुटबॉल के लिए पिछले साल बैलोन डी’ओर दिया गया था। वह रियल मैड्रिड के सर्वकालिक दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं। मैड्रिड के लिए बेंजेमा ने 354 गोल दागे। रोनाल्डो के 450 गोल के बाद वह दूसरे नंबर पर हैं।
मैड्रिड ने शनिवार को पुष्टि की थी कि ईडन हजार्ड, मार्को असेंसियो और मारियानो डियाज समेत कुछ खिलाड़ी इस समर क्लब को छोड़ रहे हैं। वहीं, कोच एंसेलोटी ने शनिवार को इंग्लैंड और टोटेनहम के स्टार स्ट्राइकर और कप्तान हैरी केन में मैड्रिड की कथित दिलचस्पी के बारे में बात करने से परहेज किया था। एंसेलोटी ने कहा था, “मैं टीम के भविष्य के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं। केन एक महान खिलाड़ी हैं। वह फिलहाल टोटेनहम में हैं। हमें उनका और टोटेनहम का सम्मान करना होगा।