Sports
Karim Benzema:बेंजेमा छोड़ेंगे रियल मैड्रिड का साथ, 14 साल बाद क्लब से अलग होने का लिया फैसला – Karim Benzema To Leave Spanish Football Club Real Madrid After 14 Years
करीम बेंजेमा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ने दिग्गज स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड को छोड़ने का फैसला लिया है। रियल मैड्रिड ने रविवार को इसकी पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 साल के स्ट्राइकर बेंजेमा सऊदी अरब के किसी फुटबॉल क्लब को जॉइन कर सकते हैं। रियल मैड्रिड ने एक बयान में कहा- हमारे कप्तान करीम बेंजेमा ने एक खिलाड़ी के रूप में उनके शानदार करियर का अंत करने का फैसला लिया है।