Top News

Kargil Vijay Diwas:कारगिल युद्ध से पहले रची गई थीं कई साजिशें, सलवार-कमीज में आई थी पाकिस्तानी सेना – Kargil Vijay Diwas: Conspiracies Were Hatched Before The War, Pakistani Army Came In Salwar-kameez

Kargil Vijay Diwas: conspiracies were hatched before the war, Pakistani army came in salwar-kameez

कारगिल दिवस
– फोटो : amar ujala

विस्तार


1999 में हुए कारगिल युद्ध को कल 24 साल हो जाएंगे। इस युद्ध में भारतीय वीर जवानों ने पाकिस्तान सेना के कब्जे से कारगिल की ऊंची चोटियों को आजाद कराया था। इस जंग में कई जवान शहीद हो गए लेकिन कारगिल युद्ध में विजय देश के नाम कर गए। भारत की गौरवशाली विजय और भारतीय जवानों की शहादत इतिहास के पन्नों पर हमेशा के लिए दर्ज हो गयी। 

दुर्गम पहाड़ियों भी नहीं डिगा सकीं सेना का हौसला 

इस युद्ध के नेतृत्व की कमान उस वक्त के सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक के हाथों में थी। मालिक बताते हैं कि युद्ध से पहले दुश्मन देश की ओर से तरह-तरह की साजिशें रची गई थीं। उनके मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से सेना के सेना के पास इनपुट आ रहे थे कि कश्मीर घाटी में घुसपैठिए अलग-अलग रास्तों से घुसपैठ करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दुश्मन ‘काली सलवार और कमीज’ पहनकर कश्मीर और लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों से चढ़े। सेना के लिए चुनौतियां बहुत थी। कहीं ऊंचाई पर हथियार पहुंचाने में दिक्कत आ रही थी, तो कहीं जवानों को तुरंत भेजने में भौगोलिक परिस्थितियां का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मई के आखिरी हफ्ते में जो प्लान बना, उसके बाद दुश्मनों के सिर धड़ से अलग होते रहे और 26 जुलाई को भारतीय सेना ने कारगिल पर विजय प्राप्त कर ली।

इनपुट थे कि कश्मीर घाटी में घुसपैठिए घुसपैठ की फिराक में हैं

कारगिल युद्ध के दौरान थल सेना अध्यक्ष रहे जनरल वीपी मलिक कहते हैं कि युद्ध कठिन तो बिल्कुल नहीं था क्योंकि सेना को अपने जवानों-अधिकारियों पर पूरा भरोसा था। लेकिन निश्चित तौर पर बहुत चैलेंजिंग था। हमारे पास अप्रैल में ऐसी कोई सूचना नहीं थी कि पाकिस्तानी सेना इस तरीके से योजना बना रही है। जो इनपुट सेना के पास खुफिया विभाग से आए थे, वह थे कि कश्मीर घाटी में घुसपैठिए घुसपैठ की फिराक में हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button