Entertainment
Kareena Kapoor:’सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रहीं करीना कपूर! अभिनेत्री की पोस्ट पर रणवीर सिंह ने दी प्रतिक्रिया – Kareena Kapoor Shares Pic From Singham Again Set As She Shoots With Rohit Shetty Co Actor Ranveer Singh Reacts
करीना कपूर
– फोटो : Instagram
विस्तार
कुछ समय पहले अजय देवगन, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने ‘सिंघम अगेन’ के मुहूर्त की तस्वीरें शेयर की थीं और घोषणा की थी कि फिल्म अब फ्लोर पर आ गई है। ‘सिंघम अगेन’ को हाल के दिनों की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म की स्टारकास्ट का धीरे धीरे खुलासा हो रहा है। वहीं, अब करीना कपूर ने खुद संकेत दिया है कि वह ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा हैं और उसकी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।