Entertainment
Kareena Kapoor:’द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर करीना कपूर ने लिखा भावुक नोट, कहा- इस रोल का था 23 साल से इंतजार – Kareena Kapoor Pens Emotional Note For The Buckingham Murders With Hansal Mehta Talks About Her Character
करीना कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
करीना कपूर खान ने हाल ही में ‘जाने जान’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। सुजॉय घोष की इस फिल्म में अभिनेत्री की लोगों ने खूब तारीफ की है। इसके बाद जल्द ही वह हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आने वाली हैं। बीते दिन यानी 14 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ।