Entertainment

Kareena Kapoor:करीना ने बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखने की वजह पर तोड़ी चुप्पी, सैफ के दोस्त से है खास कनेक्शन – Kareena Kapoor Broke Silence On Son Naming Taimur Know About Saif Ali Khan Childhood Friend Connection

इस बात को तो सभी जानते हैं कि करीना कपूर और सैफ अली खान की उम्र में काफी अंतर है, इसके बावजूद दोनों ने शादी रचाई और आज वह अपने चारों बच्चों के साथ खुशी से जिंदगी जी रहे हैं। यह बात भी सभी तो पता है कि जब करीना कपूर का पहला बेटा तैमूर हुआ था उस वक्त तैमूर के नाम को लेकर अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। लोगों ने इसे देश विरोधी नाम बताया था। बता दें कि जब साल 2016 में करीना और सैफ ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसके नाम की घोषणा की थी वैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सैलाब सा आया था। उस वक्त सैफ और करीना दोनों ने काफी कठिन समय गुजारा था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया है। 



करीना ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी मां या किसी बच्चे को इससे गुजरना पड़ा होगा।’ करीना ने कहा कि मुझे अभी भी यह बात हैरान करती है कि हमपर ट्रोल्स अटैक क्यों किया गया, मैं तो किसी को नाराज नहीं करना चाहती थीं। कारण क्या था… मैं अभी भी वास्तव में इसे समझ नहीं पायी हूं, क्योंकि किसी का इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या कुछ भी करने का नहीं था। मुझे लगता है कि हमें बोलने की आजादी है, हम जो करना चाहते हैं उसकी आजादी है, कम से कम सैफ और मैं दोनों इस पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं।’

इसे भी पढ़ें- Kareena Kapoor: नैनी के लिए तैमूर और जेह ने परिवार में रखी नई परंपरा की नींव, करीना ने किया खुलासा


करीना ने कहा कि तैमूर का मतलब होता है ‘लौह पुरुष’ और उन्हें यह साउंड पसंद है। इसके बाद उन्होंने बताया कि तैमूर असल में सैफ के पहले बचपन के दोस्त का नाम था और उन्होंने सोचा था कि अगर उन्हें कभी बेटा होगा तो वह उसका नाम तैमूर रखना चाहेंगे। करीना ने कहा, ‘जब हम नाम के साथ आए… सैफ ने वास्तव में कहा… वह अपने पड़ोसी मित्र के साथ बड़े हुए हैं, और उसे हमेशा अपना नाम पसंद आया और उसका नाम तैमूर था, इसलिए उसने कहा, ‘आप जानती हैं, अगर मेरा कोई बेटा है, तो वह था मेरा पहला दोस्त, मैं उसका नाम ‘तैमूर’ रखना चाहूंगा, और ठीक इसी तरह ‘तैमूर’ नाम रखा गया। 


करीना ने कहा कि जब उन्होंने नाम का अर्थ पढ़ा और देखा कि इसका मतलब लोहा है, तो उन्होंने मन में सोचा कि वह एक ऐसे बेटे को पाकर खुश होंगी जो लौह पुरुष की तरह मजबूत हो। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा कि अगर मेरा कोई बेटा है तो मैं हमेशा चाहती हूं कि वह लौह पुरुष की तरह मजबूत हो।’


करीना ने स्पष्ट किया कि यह नाम किसी ऐतिहासिक व्यक्ति के संदर्भ में नहीं था। ‘इसका किसी भी चीज या किसी से कोई लेना-देना या समानता नहीं है। यह तो बस ऐसे ही रखा गया था… ऐसा भी नहीं है.. यह एक ही नाम हो।’  43 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जब ट्रोलिंग शुरू हुई तो वह थोड़ी सदमे में थीं, लेकिन उन्होंने और सैफ ने इस बारे में चुप रहने का फैसला किया। और यही वजह है कि तैमूर सबसे ज्यादा फोटो लेने वाले बच्चों की लिस्ट में शामिल हो गया। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button