Entertainment

Karanvir Bohra:छोटे पर्दे के फिर बड़े विलेन बने करणवीर बोहरा, इस सीरियल की कहानी में अब मचेगी असली खलबली – Karanvir Bohra Will Play Negative Role In Tina Datta Jay Bhanushali Tv Serial Hum Rahein Na Rahein Hum

अभिनेता करणवीर बोहरा की छोटे पर्दे के एक धारावाहिक में खतरनाक नकारात्मक भूमिका में जबरदस्त एंट्री हुई है। करणवीर बोहरा इससे पहले भी कई धारावाहिकों में नकारात्मक भूमिका निभा चुके हैं। अभिनेता का मानना है कि कोई भी किरदार नकारात्मक हो या सकारात्मक,  एक कलाकार होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है अपना शत प्रतिशत योगदान देना। निगेटिव किरदार को करणवीर बोहरा अपने दिल के बहुत करीब मानते हैं और इस तरह के किरदारों के लिए दो बार सम्मानित भी हो चुके हैं।



धारावाहिक ‘हम रहें ना रहें हम’ में जय भानुशाली, टीना दत्ता और किट्टू गिडवानी मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं। इस धारावाहिक की कहानी रणकगढ़ के शाही बरोट परिवार की है। परिवार की मुखिया दमयंती वर्षो से चली आ रही अपने खानदान की परंपरा और जीवन मूल्यों के साथ अपने बेटों को रहने की सलाह लेती है ,लेकिन जब उसके बेटे के जिंदगी में सुरीली नाम की लड़की आती है तो कहानी में एक नया मोड़ आता ही है। अब धारावाहिक में करणवीर बोहरा की एंट्री से कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।

Shehnaaz Gill: ‘सबके के लिए नहीं खुलते फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे’ शहनाज गिल ने क्यों कही ऐसी बात?


अभिनेता करणवीर बोहरा कहते हैं, ‘धारावाहिक ‘हम रहें ना रहें हम’ में मेरा वही किरदार है, जो मैं ज्यादातर शो में निभाता हूं। लेकिन इस बार की भूमिका थोड़ा सा मेरे लिए जटिल है। इस किरदार को निभाना मेरा लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इसमें मेरा किरदार थोड़ा ग्रे शेडेड है। मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, जिसने इतनी लोकप्रियता और प्यार हासिल किया है।’

Urvashi Rautela: ये छिपकली अगर जिंदा हो गई…, कान फिल्म फेस्टिवल में अतरंगी नेकपीस पहनने पर ट्रोल हुईं उर्वशी


धारावाहिक ‘हम रहें ना रहें हम’ में करणवीर बोहरा अपनी भूमिका में बारे में अभी ज्यादा खुलासा करने से बच रहे हैं। वह कहते हैं, ‘अभी इस धारावाहिक में अपने किरदार के बारे में सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि इसमें जो किरदार निभा रहा हूं, उस किरदार से मुझे बहुत प्यार है। इस धारावाहिक में मेरा लुक भी काफी अलग है। मैं खुद इस शो में अपने आपको को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसकों को भी मेरा किरदार और लुक काफी पसंद आएगा।’

Amitabh Bachchan: ‘जुम्मा चुम्मा…’ करने को तैयार नहीं थे बिग बी? तब जया बच्चन ने उठाया था यह कदम


वैसे तो करणवीर बोहरा फिल्मों और धारावाहिकों में हर तरह की भूमिकाएं निभा चुके हैं। लेकिन नकारात्मक भूमिका से उन्हें अच्छी खासी ना सिर्फ लोकप्रियता मिली, बल्कि नकारात्मक भूमिका के लिए उन्हें अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। करणवीर बोहरा  टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और  ‘दिल से दुआ…सौभाग्यवती भव’ में  नकारात्मक भूमिका के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के इंडियन टेली अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके है।

Shilpa Shetty: ‘शार्क टैंक इंडिया’ की कंपनी में शिल्पा शेट्टी ने किया निवेश, ब्रांड एम्बेसडर बन कही यह बात


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button