Karan Patel:बॉलीवुड की सोच पर करण पटेल ने कसा तंज, बोले- गुटबाजी न हो तो आधे एक्टर्स की बंद हो जाएंगी दुकान – Karan Patel Slams Bollywood Mentality Against Tv Actors Says It Hurtful They Think Tv Star Won’t Work In Film
करण पटेल
– फोटो : Instagram
विस्तार
भारतीय टेलीविजन के चर्चित सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल के माध्यम से घर-घर में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले करण पटेल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वहीं अब एक्टर अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘डैरन छू’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने बनाई है। कहानी घर घर की से लेकर अपने सबसे लोकप्रिय टीवी शो ये है मोहब्बतें तक, करण पटेल ने एक लंबा सफर तय किया है। हाल ही में करण ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुल कर बात की थी। वही अब उनका बॉलीवुड पर गुस्सा फूट पड़ा है। वह टीवी स्टार्स के प्रति हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की सोच से बहुत नाराज हैं।